Advertisement
शादी के 15 साल बाद 10 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप
रांची : अरगोड़ा थाने में गुरुवार को एक महिला ने अपने पति शंभु नाथ और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. शंभुनाथ पर पत्नी ने 10 लाख रुपये दहेज नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला की शादी 29 नवंबर-2000 को शंभुनाथ से हुई थी. […]
रांची : अरगोड़ा थाने में गुरुवार को एक महिला ने अपने पति शंभु नाथ और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. शंभुनाथ पर पत्नी ने 10 लाख रुपये दहेज नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला की शादी 29 नवंबर-2000 को शंभुनाथ से हुई थी.
पत्नी के अनुसार शादी के करीब 15 साल बाद उसके पति मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. यह सब जानने के बाद भी सास-ससुर ने कुछ नहीं किया. महिला के अनुसार उसके पिता सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जब इसकी जानकारी उसके पति को मिली, तब वह रिटायरमेंट की राशि से 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. विरोध करने पर पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा.
महिला के अनुसार गत नौ मार्च को जब मैं वह पति से मिलने अपने दो बच्चों और मां के साथ कथारा कोलियरी पहुंची, तब वहां भी उसके साथ मारपीट की गयी. मां के साथ भी बदसलूकी की गयी. महिला को डर है कि उसका पति उसकी हत्या भी करवा सकता है. शंभु नाथ स्वांग वासरी कथारा कोलियरी में सीनियर मैनेजर के पद पर है. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मामले में शंभुनाथ से उनका पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, फोन रिसीव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement