13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंखा-दरवाजा तक ले जाने की थी तैयारी

पीडीएस को विफल करने की हो रही साजिश : डीसी उपायुक्त ने बायोमेट्रिक्स प्रणाली की समीक्षा की जिले में अबतक 50 हजार लोगों को ही ऑनलाइन वितरण हो सका रांची : जिले में बायोमेट्रिक्स मशीन से सार्वजनिक अनाज वितरण प्रणाली के आंकड़े पर असंतोष प्रकट करते हुए उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि या तो […]

पीडीएस को विफल करने की हो रही साजिश : डीसी
उपायुक्त ने बायोमेट्रिक्स प्रणाली की समीक्षा की
जिले में अबतक 50 हजार लोगों को ही ऑनलाइन वितरण हो सका
रांची : जिले में बायोमेट्रिक्स मशीन से सार्वजनिक अनाज वितरण प्रणाली के आंकड़े पर असंतोष प्रकट करते हुए उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि या तो इसे विफल करने की कोशिश की जा रही है या फिर डिवाइस में समस्या है. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन डीलरों के पास उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक्स सीडिंग एवं वेरिफिकेशन हो चुका है, उनका मैनुअल वितरण नहीं करें.
यदि बिना अनुमति के डीलर मैनुअल वितरण करते हैं, तो उन्हें इसकी भरपाई करनी होगी.
जिले में डेढ़ लाख सीडिंग एवं वेरिफिकेशन के बाद मात्र पचास हजार लोगों को ही ऑनलाइन वितरण हुआ है. उन्होंने निर्देश दिया कि इस माह का अनाज 20 मार्च तक उठ जाना चाहिए. वे गुरुवार को समाहरणालय में बायोमेट्रिक्स प्रणाली से अनाज वितरण की समीक्षा कर रहे थे.
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों ने आवेदन उपलब्ध नही कराया है, वे 20 मार्च तक आवेदन प्रमाण पत्रों/कार्ड सहित उपलब्ध कराये. जिन डीलरों का एक भी आधार सीड नही हुआ है, उसका आधार प्राप्त कर सीडिंग कराने का निर्देश दिया. प्रतिदिन सीडिंग की संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में मार्च में पूरे जिले के उपभोक्ताओं का डिजिटाइजेशन, सीडिंग एवं वेरिफिकेशन का कार्य पूरा करें.
उपायुक्त ने दाल भात योजना का निरीक्षण प्रतिवेदन नहीं देने पर नाराजगी जतायी तथा इसका प्रतिवेदन प्रपत्र बना कर निरीक्षको को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया. बैठक में रांची एसडीओ अमित कुमार, बुंडू एसडीओ संदीप सिंह, जिला विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अशोक सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला विज्ञान पदाधिकारी दीपक कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो सहित सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें