27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगह नाम हो, तो तत्काल सुधरवायें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने की बैठक, मतदाताओं से अपील रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा है कि अगर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दो जगहों पर दर्ज है, तो वे तत्काल इसमें सुधार करें. नाम हटवाने के लिए उन्हें सारी सुविधाएं दी जायेंगी. अगर वे नाम हटवाने […]

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने की बैठक, मतदाताओं से अपील
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा है कि अगर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दो जगहों पर दर्ज है, तो वे तत्काल इसमें सुधार करें. नाम हटवाने के लिए उन्हें सारी सुविधाएं दी जायेंगी.
अगर वे नाम हटवाने की दिशा में पहल करते हैं, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन वे डुप्लिकेसी नहीं हटवाते हैं और बाद में मामला पकड़ में आता है, तो मतदाता को डुप्लिकेसी के आरोप में एक साल का दंड व जुर्माना हो सकता है.
श्री जाजोरिया बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मतदाता निर्वाचक नियमावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत सुधार किया जा रहा है. श्री जाजोरिया ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को आधार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. आयोग ने इसके लिए 15 अगस्त 2015 तक का लक्ष्य दिया है. यानी इस समय तक मतदाता सूची पूरी तरह आधार आधारित व शुद्ध करना है.
फिलहाल झारखंड में 74.78 लाख मतदाताओं का आधार संकलित कर लिया गया है. शेष के संकलन की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना है. इसे लेकर सारे विभागों के साथ बैठक की गयी है. वहीं बैंकों से भी उनके कर्मियों का विवरण मांगा जायेगा. उन्होंने बताया कि बूथों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
यह व्यवस्था की गयी है कि नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर कोई भी अपना ब्योरा डाल सकता है. इसमें आधार नंबर, एपिक नंबर, मोबाइल नंबर, इ-मेल आदि उपलब्ध कराना होगा. एक मार्च से 31 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है. 15 मार्च तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति होगी और बूथ लेवल जागरूकता समूह का गठन होगा. पहला कैंप 12 अप्रैल को लगेगा. हर माह किसी भी रविवार को एक विशेष मासिक कैंप चलेगा. आयोग ने इसके लिए लक्ष्य भी तय किया है.
बैठक में एक ही दल आया
इस मुद्दे को लेकर बुधवार को विभिन्न दलों की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में किसी भी दल का प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. केवल भाकपा (माले) का एक प्रतिनिधि ने बैठक में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें