10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दो पंचायतें बढ़ीं

रांची . रांची जिले में अब 303 नहीं, 305 पंचायतें होंगी. कांके की शूंडिल पंचायत को बांट कर दो अलग पंचायत चटकपुर व पंडरा बनाया गया है. इस पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मनोज कुमार ने स्वीकृति दे दी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि दावा आपत्ति भी मंगायी गयी थी, […]

रांची . रांची जिले में अब 303 नहीं, 305 पंचायतें होंगी. कांके की शूंडिल पंचायत को बांट कर दो अलग पंचायत चटकपुर व पंडरा बनाया गया है. इस पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मनोज कुमार ने स्वीकृति दे दी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि दावा आपत्ति भी मंगायी गयी थी, जिसका निष्पादन कर दिया गया है. जल्द ही झारखंड गजट में इसका प्रकाशन कर दिया जायेगा. वर्ष 2011 में शूंडिल पंचायत की जनसंख्या 13508 थी. इसे अलग-अलग जनसंख्या के आधार पर बांट दिया गया. शूंडिल की जनसंख्या अब 4780, चटकपुर की जनसंख्या 4800 व पंडरा की जनसंख्या 4568 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें