Advertisement
गरमी में जल संकट से निबटने की तैयारी, बोले मंत्री पानी की किल्लत हुई, तो कार्रवाई
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरमी के मौसम में राज्य में कहीं भी पानी की किल्लत हुई, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ बैठक करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जहां जल संकट है […]
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरमी के मौसम में राज्य में कहीं भी पानी की किल्लत हुई, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ बैठक करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जहां जल संकट है या उत्पन्न होने की संभावना बन रही है, वहां अविलंब जरूरी कदम उठाया जायें. जरूरत पड़े तो टैंकरों से पानी की आपूर्ति करायी जानी चाहिए.
मंत्री ने अभियंताओं से राज्य में पानी की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. भूगर्भीय जल एवं इसकी गुणवत्ता से भी अवगत हुए. पूरे राज्य में विशेष अभियान चला कर निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कहा कि खराब चापानलों की मरम्मत का काम राशि के अभाव में नहीं रुकना चाहिए. उन्होंने विभागीय सचिव को चालू वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा राशि खर्च करने के भी निर्देश दिये, ताकि योजनाओं का लाभ लोगों को मिले.
मंत्री ने सचिव को विभाग में अभियंता प्रमुख के रिक्त पद को भरने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता सह कार्यकारी निदेशक सीएमयू रमेश कुमार, डॉ लंबोदर महतो समेत अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद थे.
गरमी से पहले निगम क्षेत्र में लग जायेंगे 151 चापानल
रांची : रांची नगर निगम गरमी से पहले विभिन्न वार्डो में 151 चापाकल का निर्माण करायेगा. निगम की योजना चापाकल लगाने के माध्यम से जल संकट से लोगों की परेशानी दूर करने की है. 12 मार्च को होने वाले निगम बोर्ड की बैठक में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी.
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि चापाकल के लिए सरकार से सहयोग लिया जायेगा. नगर निगम के अभियंताओं के द्वारा रांची नगर निगम के 55 वार्डो का सर्वे किया गया था. सर्वे के दौरान पाया गया कि पूरे रांची शहर में 151 चापाकल पूरी तरह से डेड हो गये हैं. वहां का वाटर लेवल नीचे चला गया है. अब निगम की योजना उनके बदले में 151 नये चापाकल लगाने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement