Advertisement
हाइटेंशन लीज पर, पार्टी पहुंची
रांची : बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसीएल) का कारखाना हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी लीज पर दिया जा चुका है. बिहार सरकार ने इसे धनबाद की कंपनी श्री राम इलेक्ट्रोकास्ट झारखंड प्रा.लि. को 30 साल के लिए लीज पर दिया है. यह करार फैक्टरी कैंपस के लिए है. यानी कंपनी हाइटेंशन के 25 एकड़ भूमि व […]
रांची : बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसीएल) का कारखाना हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी लीज पर दिया जा चुका है. बिहार सरकार ने इसे धनबाद की कंपनी श्री राम इलेक्ट्रोकास्ट झारखंड प्रा.लि. को 30 साल के लिए लीज पर दिया है. यह करार फैक्टरी कैंपस के लिए है. यानी कंपनी हाइटेंशन के 25 एकड़ भूमि व भवन का व्यावसायिक इस्तेमाल करेगी.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी परिसर में क्या उत्पादन करेगी. कारखाना प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार लीज की शर्तो के मुताबिक कंपनी हाइटेंशन प्रबंधन को प्रति माह 17.5 लाख रुपया किराया देगी. वहीं इससे पहले उसने दो करोड़ रुपया अग्रिम भुगतान भी किया है.
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने वर्ष 2012 में ही उक्त कंपनी को कारखाना लीज पर दे दिया था. पर कंपनी के परिसर हैंड ओवर लेने से पहले ही झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने बकाया बिजली बिल के मामले में हाइटेंशन सहित इइएफ, टाटीसिलवे में भी ताला लगवा दिया था. इधर 26 फरवरी को हाइटेंशन का ताला खुलने के बाद सोमवार को कंपनी के लोग हाइटेंशन पहुंचे व परिसर का जायजा लिया. गौरतलब है कि इइएफ का ताला भी सात मार्च को खोल दिया गया है. इइएफ को भी लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement