एजेंसियां, नयी दिल्लीविरोध प्रदर्शनों के कारण पश्चिम बंगाल के हरिपुर में आवंटित स्थान पर रूसी परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनना संभव नहीं होने के बाद आंध्र प्रदेश और कर्नाटक ने स्थान मुहैया कराने में रुचि दिखा कर सरकार को थोड़ी राहत दी है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. दोनों प्रदेशों से सकारात्मक प्रतिक्रिया सरकार के लिए राहत की बात है. सरकार ने संभावित परमाणु संयंत्र स्थलों के लिए पश्चिम बंगाल के अलावा केरल तथा ओडि़शा से संपर्क किया था. हालांकि, इन राज्यों ने स्थान मुहैया कराने में अनिच्छा जतायी थी.स्थान चयन समिति ने रूस को परमाणु ऊर्जा रिएक्टर बनाने के लिए हरिपुर में स्थान आवंटित किया था, लेकिन राजनीतिक दलों के साथ स्थानीय लोगों के विरोध के चलते परियोजना पर काम नहीं हो सका. साल 2011 में रूस के परमाणु ऊर्जा विभाग ‘रोसाटोम’ ने भारत से एक वैकल्पिक स्थल के लिए कहा था. पिछले साल दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के दौरान रूस ने भारत पर इस मुद्दे को लेकर फिर से दबाव बनाया था. रूस 12 और परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाना चाहता है. सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया और ऐसे तटीय राज्यों से संपर्क साधा जहां कोई परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं है. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल, ओडि़शा और केरल की सरकारों से बातचीत शुरू की गयी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि ये राज्य किसी परमाणु संयंत्र के लिए इच्छुक नहीं हैं. हालांकि, सरकार को कुछ राहत मिली है, क्योंकि कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक तथा राजग में सहयोगी तेदेपा के शासनवाले आंध्र प्रदेश ने परियोजना में रुचि दिखायी है.
BREAKING NEWS
रूसी परमाणु संयंत्र के लिए जमीन देंगे आंध्र और कर्नाटक
एजेंसियां, नयी दिल्लीविरोध प्रदर्शनों के कारण पश्चिम बंगाल के हरिपुर में आवंटित स्थान पर रूसी परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनना संभव नहीं होने के बाद आंध्र प्रदेश और कर्नाटक ने स्थान मुहैया कराने में रुचि दिखा कर सरकार को थोड़ी राहत दी है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. दोनों प्रदेशों से सकारात्मक प्रतिक्रिया सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement