19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियोनी इलाइफ एस7 लांच

रांची. चीनी कंपनी जियोनी ने बार्सिलोना के वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस2015 इवेंट में अपना नया फोन जियोनी इलाइफ एस7 लांच किया है. यह फोन 399 यूरो (तकरीबन 24,200 रु पये) की कीमत पर उतारा गया है. सूचना के अनुसार इस फोन को तीन अप्रैल को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा. कंपनी ने डिजाइन को एक नया […]

रांची. चीनी कंपनी जियोनी ने बार्सिलोना के वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस2015 इवेंट में अपना नया फोन जियोनी इलाइफ एस7 लांच किया है. यह फोन 399 यूरो (तकरीबन 24,200 रु पये) की कीमत पर उतारा गया है. सूचना के अनुसार इस फोन को तीन अप्रैल को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा. कंपनी ने डिजाइन को एक नया लुक दिया है. एक रेलवे ट्रैक की तरह फोन को यू-शेप में ढाला गया है. इसकी बॉडी को बनाने के लिए खास किस्म के एल्यूमिनियम मैग्निशियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है, ठीक वैसा ही जैसा विमान बनाने के लिए उपयोग होता है. आंतरिक विशेषताओं में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ कंपनी का एमिगो यूआइ और एंड्रायड का 5.0 लॉलीपॉप वर्जन है. फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3, 1.7 गीगा हर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और तीन जीबी रैम है. इसके अलावा इलाइफ एस7 में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर शूटर कैमरा, एलईडी फ्लैश, आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2,750 एमएएच की बैटरी है. फोन में 16जीबी का इंटरनल स्टोरेज शामिल है. कंपनी ने भारत में नया फोन कंट्रोल वी6 भी पेश किया है. पांच इंच डिसप्ले वाले इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर व एक जीबी रैम है. मोबाइल में आठ जीबी की मेमोरी है. एंड्रॉयड 4.4 किटकैट वर्सन है. मोबाइल आठ मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा व पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. लंबी बातचीत के लिए 1950 एमएएच की बैटरी है. इसकी कीमत 15000 रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें