Advertisement
आठ रूटों पर चलेंगी सिटी बसें
तैयारी : एक अप्रैल से निगम करेगा बसों का संचालन रांची : एक अप्रैल से सिटी बसों का परिचालन रांची नगर निगम करेगा. बस परिचालन के लिए रांची नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला जा चुका है. बस परिचालन का लाभ राजधानी के हर कोने के व्यक्ति को मिले, इसके लिए निगम द्वारा आठ रूटों का […]
तैयारी : एक अप्रैल से निगम करेगा बसों का संचालन
रांची : एक अप्रैल से सिटी बसों का परिचालन रांची नगर निगम करेगा. बस परिचालन के लिए रांची नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला जा चुका है. बस परिचालन का लाभ राजधानी के हर कोने के व्यक्ति को मिले, इसके लिए निगम द्वारा आठ रूटों का चयन किया गया है. प्रथम चरण में निगम 40 बसों का परिचालन इन आठ रूटों पर करेगा.
निगम के पास वर्तमान में 69 सिटी बसें हैं. परंतु प्रथम चरण में निगम 40 बसों का परिचालन ही आठ रूटों पर करेगा. एक माह बस का परिचालन होने के बाद निगम यह देखेगा कि कौन-कौन सी रूटों पर सवारियों का संख्या ज्यादा है. जिन रूटों पर सवारियों की संख्या अधिक होगी, बची हुई 29 बसों को इन रूटों पर एडजस्ट किया जायेगा.
इन रूटों पर चलेंगी सिटी बसें
प्रोजेक्ट भवन से हरमू रोड, बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़
प्रोजेक्ट भवन से कांटाटोली चौक होते हुए बूटी मोड़
प्रोजेक्ट भवन से हरमू रोड, कचहरी चौक, सकरुलर रोड होते हुए वापस प्रोजेक्ट भवन
कांटाटोली बस स्टैंड से डोरंडा, घाघरा होते हुए टाटीसिलवे
दस माइल से हरमू रोड होते हुए कांके बीएयू तक
नामकुम से अरगोड़ा चौक होते आइटीआइ बस स्टैंड से रातू रोड
कांटाटोली बस स्टैंड से बूटी मोड़ होते हुए अपोलो ओरमांझी तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement