13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमेट्रिक सिस्टम को दुरुस्त करें

रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करायी जाये. इसके लिए शीघ्रता से मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है. मात्र विवि एवं स्नातकोत्तर विभाग में मशीन लगाने से काम नहीं चलेगा. यह एक अच्छी शुरुआत है. शिक्षकों को भी सहयोग करने की आवश्यकता […]

रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करायी जाये. इसके लिए शीघ्रता से मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है. मात्र विवि एवं स्नातकोत्तर विभाग में मशीन लगाने से काम नहीं चलेगा. यह एक अच्छी शुरुआत है. शिक्षकों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है. स्वयं अनुशासित होकर ही दूसरों को अनुशासित किया जा सकता है. राज्यपाल मंगलवार को राजभवन में कुलपतियों व कुल सचिवों के साथ बैठक कर रहे थे. राज्यपाल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कुलपतियों के स्तर पर होनेवाली बैठकों में लिये गये निर्णयों का अनुपालन हर हाल में हो. नहीं तो दंडात्मक कार्रवाई होगी.

राज्यपाल ने निर्देश दिया कि बीएड कॉलेजों को संबद्धता देते समय नियमों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. बैठक में कहा गया कि एक ही शिक्षक व कर्मी को कई कॉलेजों में दर्शाया गया है. इसकी जांच की जाये. विवि में भी चारित्रिक अभियुक्ति की व्यवस्था होनी चाहिए. प्रोन्नति देते समय इसे भी आधार बनाया जाये.

राज्यपाल ने कहा कि सभी विवि अपने यहां परिनियम समिति का गठन अविलंब करें अन्यथा देर होने पर दंडित होंगे. उन्होंने कहा कि मात्र कमेटियां ही न बने, बल्कि कार्य के लिए कैलेंडर भी बने. उन्होंने कहा कि विवि से संबंधित सारे लंबित न्यायिक मामलों का निबटारा एक माह में कर लें. उन्होंने कहा कि अपने अधिवक्ता के माध्यम से वस्तु स्थिति की जानकारी न्यायालय को देकर मामले का निष्पादन करायें.

बैठक में नीलांबर-पीतांबर व कोल्हान विवि को वित्तीय हिस्सा देने की जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक ने दी. कर्मचारियों का बंटवारा भी एक माह में हो जायेगा. बैठक में फैसला लिया गया कि नवगठित विवि के भवन के लिए जमीन के संबंध में मुख्य सचिव से बातचीत की जायेगी. यह भी फैसला लिया गया कि संबद्धता देने का कार्य सितंबर 2013 तक पूरा कर लें. छात्र संघ का चुनाव शीघ्र कराने को कहा. नीलांबर-पितांबर व सिदो-कान्हो विवि को कहा गया कि वे अपना सत्र नियमित करें. परीक्षाफल का प्रकाशन जल्द करें. एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर का अनुपालन हो.

विवि से कहा कि शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों को भरें. यह भी फैसला हुआ कि स्वीकृत पर ही शिक्षकों की नियुक्ति हो. विवि के आवास/छात्रावास से अवैध कब्जा हटायें. सभी तरह के छात्रावास शीघ्र बनायें. उच्च शिक्षा से इंटर की पढ़ाई को अलग करने हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन परचर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें