10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गयी थी, सदमा सह नहीं पायी घर में लगा ली फांसी

हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र सेक्टर टू स्थित साइड फाइव में रहनेवाली एक छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. वह 11वीं की छात्र थी और कैराली स्कूल में पढ़ती थी. बताया जाता है कि सोमवार को वह परीक्षा देने गयी थी. वहां उसे नकल करते पकड़ा गया था. मंगलवार को उसके अभिभावक को स्कूल बुलाया […]

हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र सेक्टर टू स्थित साइड फाइव में रहनेवाली एक छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. वह 11वीं की छात्र थी और कैराली स्कूल में पढ़ती थी. बताया जाता है कि सोमवार को वह परीक्षा देने गयी थी. वहां उसे नकल करते पकड़ा गया था. मंगलवार को उसके अभिभावक को स्कूल बुलाया गया था.
इस घटना से छात्र आहत थी. पुलिस के अनुसार दिन के एक से दो बजे के बीच वह अपने कमरे में गयी और साड़ी से फांसी का फंदा बना कर पंखे से झूल गयी. परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने छात्र के कमरे से तीन पóो का सुसाइडल नोट बरामद किया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
क्या लिखा है सुसाइडल नोट में
पत्र में लिखा है.मम्मी- पापा सॉरी मैं कुछ करना चाहती थी, लेकिन मैं वह सब नहीं कर पायी, जो आप चाहते थे. इसका मुङो अफसोस रहेगा. मैं कॉमर्स लेकर पढ़ना चाहती थी. जो काम पापा नहीं कर पाये, वह मैं करना चाहती थी. मुङो फिजिक्स पढ़ना अच्छा नहीं लगता था. इसके बावजूद मुङो फिजिक्स पढ़ना पड़ता था. मैं फिजिक्स में बेहतर नहीं कर पायी. मुङो परीक्षा के दौरान एक कागज एलिजा ने लाकर दिया था. मैं उस कागज को सिर्फ पढ़ना चाहती थी. मैं चाहती, तो उस कागज को छिपा सकती थी या फेंक भी सकती थी. लेकिन मुङो उस कागज को पढ़ने का मन था. मैंने कागज को अपने पॉकेट में रख लिया. मैंने हमेशा सिर उठा कर जीना चाहती थी, इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं. मुङो माफ कर देना.
सुसाइडल नोट से प्रतीत होता है कि छात्र स्कूल में नकल करते पकड़ी गयी थी. उसके पास जो कागज था, वह परीक्षा से संबंधित चुटका था या कुछ और, पकड़ने जाने पर स्कूल में क्या हुआ, शिक्षक ने उसे इस बात को लेकर डांटा तो नहीं था. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
रतन कुमार, थानेदार, जगन्नाथपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें