27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के दो विद्यार्थी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

सिमडेगा से पिस्टल लेकर पहुंचे थे रांची रांची: लोअर बाजार पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार अजय बड़ाइक और विकास नाग को मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल (मेड इन यूएसए लिखा हुआ) बरामद की है. दोनों इंटर के विद्यार्थी हैं और सिमडेगा के ठाकुर टोली के रहनेवाले हैं. […]

सिमडेगा से पिस्टल लेकर पहुंचे थे रांची रांची: लोअर बाजार पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार अजय बड़ाइक और विकास नाग को मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल (मेड इन यूएसए लिखा हुआ) बरामद की है. दोनों इंटर के विद्यार्थी हैं और सिमडेगा के ठाकुर टोली के रहनेवाले हैं. जेल भेजने से पूर्व पुलिस ने उनसे काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अजय बड़ाइक ने पुलिस को बताया कि उसे पिस्टल चुटिया थाना क्षेत्र के धुमसा टोली निवासी रमेश कुमार को देना था. वह पिस्टल सिमडेगा से लेकर रांची पहुंचा था. रमेश को पिस्टल पहुंचाने के एवज में उसे एक हजार रुपये मिलनेवाले थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने रमेश की तलाश में छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला. जानकारी के अनुसार गत सोमवार की देर रात पुलिस छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने क्लब रोड स्थित यात्री शेड में दो युवकों को एक बैग लेकर बैठे देखा. संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. बैग की तलाशी के क्रम को पुलिस को पिस्टल मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें