27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात. पुलिस वाहन को उड़ाने की साजिश विफल, मुरहू से केन बम बरामद

खूंटी: सीआरपीएफ 94 बटालियन ने सोमवार को मुरहू थाना क्षेत्र के पंगुरा व मुरगीडीह के बीच मुख्य पथ से 50 किलो का शक्तिशाली एलक्ष्डी केन बम बरामद किया है. बम बरामद होने की सूचना मिलते ही बटालियन की बीडी टीम वहां पहुंची. बाद में बम को डिफ्यूज कर दिया गया. आशंका है कि उग्रवादियों ने […]

खूंटी: सीआरपीएफ 94 बटालियन ने सोमवार को मुरहू थाना क्षेत्र के पंगुरा व मुरगीडीह के बीच मुख्य पथ से 50 किलो का शक्तिशाली एलक्ष्डी केन बम बरामद किया है.
बम बरामद होने की सूचना मिलते ही बटालियन की बीडी टीम वहां पहुंची. बाद में बम को डिफ्यूज कर दिया गया. आशंका है कि उग्रवादियों ने पुलिस वाहन को उड़ाने की साजिश रची थी. इसी की तैयारी को लेकर सड़क के नीचे केन बम को बिछाया गया था. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट रवींद्र भगत को सूचना मिली कि पंगुरा के आसपास उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इसी सूचना पर बटालियन के सेकेंड इन कमान श्री ओमहरि के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान वहां के लिए निकले. जवान मेटल डिटेक्टर से सड़क की जांच कर आगे बढ़ रहे थे. इसी क्रम में बम रखे जाने के संकेत मिले. खुदाई के बाद सड़क के नीचे से बम बरामद हुआ.
झुमरा के लुगू पहाड़ से भारी मात्र हथियार हुए बरामद
बोकारो पुलिस ने झुमरा में अभियान चलाकर लुगू पहाड़ पर नक्सलियों के ठिकाने से बड़ी मात्र में हथियार व कारतूस बरामद किये हैं. बोकारो जोन की आइजी तदाशा ने बताया कि झुमरा में पुलिस को एक माह के भीतर तीसरी सफलता मिली है. बरामद हथियार व कारतूस की जांच की जा रही है.
आइजी के अनुसार अभी यह पता नहीं चला है कि बरामद हथियार कहां से लूटे गये थे. बोकारो के एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि 28 फरवरी को सूचना मिली थी कि झुमरा पहाड़ व लुगू पहाड़ में नक्सलियों का जमावड़ा होनेवाला है. इसी सूचना के आधार पर 15 सदस्यों की टीम बनायी. टीम ने जब छापामारी की, तब नक्सली वहां से भाग निकले. तलाशी में छिपा कर रखे गये हथियार मिले.
इस संबंध में महुआटांड थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आइजी ने टीम में शामिल पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुलिस की छापेमारी जारी थी.
बरामद हथियार व कारतूस
बरामद हथियार संख्या
एसएलआर राइफल दो पीस
मैगजीन 7.62 कैलीवर पांच पीस
7.62 बोर की जिंदा गोली 362 पीस
. 38 बोर की गोली छह पीस
थर्ड मार्क की राइफल तीन पीस
. 30 बोर की जिंदा गोली 401 पीस
डेटोनेटर छह पीस
वायरलेस सेट (मोटोरोला) दो पीस
मोबाइल दो पीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें