– राजीव पांडेय –
रांची : रिम्स में आम मरीजों को कार्डियेक एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. एंबुलेंस की सेवा केवल राजनेता व वीआइपी मरीज ही उठा रहे हैं.आम लोगों को कहा जाता है कि यह सेवा अभी शुरू शुरू नहीं हुई है, जबकि वीआइपी मरीजों को यह सेवा सस्ती दर पर उपलब्ध करायी जाती है.
आम लोगों के उपयोग में नहीं आने के कारण तीनों एंबुलेंस शेड में पड़ी हुई है. देख–रेख करनेवाला भी कोई नहीं है. अगर एंबुलेंस ऐसे ही पड़ी रही, तो इसमें लगी मशीनें खराब हो जायेगी.