10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोजेक्ट भवन: उच्च शिक्षा निदेशक ऑफिस में निगरानी का छापा, निदेशक ओझा और सहायक से पूछताछ

रांची: निगरानी विभाग की टीम ने कॉलेजकर्मी से रिश्वत मांगे जाने की सूचना पर बुधवार की शाम प्रोजेक्ट भवन स्थित उच्च शिक्षा निदेशक के दफ्तर में छापा मारा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर हुई छापेमारी का नेतृत्व खुद निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा कर रहे थे. निगरानी की टीम ने उच्च शिक्षक निदेशक डीएन […]

रांची: निगरानी विभाग की टीम ने कॉलेजकर्मी से रिश्वत मांगे जाने की सूचना पर बुधवार की शाम प्रोजेक्ट भवन स्थित उच्च शिक्षा निदेशक के दफ्तर में छापा मारा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर हुई छापेमारी का नेतृत्व खुद निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा कर रहे थे. निगरानी की टीम ने उच्च शिक्षक निदेशक डीएन ओझा और उनके सहायक मनोज कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. दोनों से रात करीब 9.30 बजे निगरानी ब्यूरो में पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
सीएम को बताया, 36 हजार घूस दे चुके हैं : जानकारी के अनुसार, एक कॉलेज कर्मी ने बुधवार को मुख्यमंत्री के पास शिकायत की. बताया उसका एक मामला उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक के पास लंबित है. इसके एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. पहले ही 36 हजार रुपये घूस लिये जा चुके हैं. काम भी नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने तत्काल मामले की जानकारी निगरानी आइजी को दी. शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत पर निगरानी आइजी ने प्रोजेक्ट भवन जाकर उच्च शिक्षा निदेशक के दफ्तर में छापा मारा.
पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ा
‘‘कॉलेज कर्मी से रिश्वत मांगे जाने की सूचना पर उच्च शिक्षा निदेशक डीएन ओझा व उनके सहायक मनोज कुमार से पूछताछ की गयी है. अभी साक्ष्य नहीं मिले हैं. दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया है.
मुरारी लाल मीणा
आइजी, निगरानी ब्यूरो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें