रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने 14 वें वित्त आयोग की सिफारिश के तहत राज्यों को केंद्रीय करों में 42 प्रतिशत राशि दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि डिवोल्यूशन फॉमरूले के तहत केंद्र द्वारा बजट पूर्व 42 प्रतिशत हिस्सेदारी से राज्य को विकासोन्मुख बजट बनाने में काफी सहयोग मिलेगा. श्री मुंडा ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग के सामने भाजपा ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की थी.
केंद्र सरकार ने बुधवार को इस मामले में गंभीरता से विचार किया और राज्यों की हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की. इसके पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बढ़ा कर 32 प्रतिशत किया गया था. उन्होंने कहा कि नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में अपने मुख्यमंत्रितत्व काल में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. इस निर्णय से राज्य को बहुत बढ़ा आर्थिक सहयोग मिला है. इस राशि से बजट में राज्य की आधारभूत संरचना, मानव संसाधन और विधि व्यवस्था से जुड़े योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.