बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी
रांची : राज्य भर के करीब 10 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें बिजली बिल के भुगतान के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी होगी. राज्य विद्युत बोर्ड ने राज्य भर में 30 व रांची शहर में 14 ऑल टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन लगा दी है. इनमें से कुछ मशीन पहले की हैं.
शुरुआत में नयी मशीन पर ऑपरेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी. यहां सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बिजली बिल का भुगतान नकद, चेक, ड्राफ्ट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा.
मशीन पर सुझाव व शिकायत पुस्तिका भी उपलब्ध होगी. बोर्ड ने इसमें दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सिपियाज सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी ने ये मशीन लगायी है. प्रति मशीन सात से 7.5 लाख रुपये का खर्च हुआ है.
रांची में इन जगहों पर लगी है मशीन
कोकर, सदर अस्पताल, अशोक नगर, डोरंडा, चुटिया, टाटीसिलवे सब स्टेशन, तुपुदाना, अपोलो अस्पताल के पास, रिम्स, मोरहाबादी, सेवेंथ डे अस्पताल के पास, धुर्वा सेक्टर–तीन, रातू चट्टी व कांके . रामगढ़ में तीन, हजारीबाग में दो, जमशेदपुर में पांच, देवघर में तीन, दुमका में एक व कोडरमा में दो मशीन लगी है.