खूंटी : खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर कालीचरण नायक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है. शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में खूंटी के एसपी एम तमिल वानन ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि कालीचरण के साथ उसके दो सहयोगी बिरसा मुंडा व पोगरो मुंडा को भी गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से एक राइफल, .9 एमएम की एक पिस्तौल, मोबाइल व कारतूस सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. संवाददाता सम्मेलन में सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत, एएसपी ऑपरेशन रविकांत मिश्र व एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.