फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता,रांची लोहरदगा ट्रेन के एक खाली डब्बे में बाथरूम के बगल वाली सीट के नीचे एक नवजात बच्ची रेणु सिंह व उनके पुत्र पवन कुमार सिंह को मिली. कोई उस बच्ची को लेने के लिए नहीं आया तो वे लोग बच्ची को लेकर रांची आ गये. रेल पुलिस रांची को इसकी सूचना दी गयी. मंगलवार रात 8.30 बजे ट्रेन रांची पहुंची तो रेल थाना रांची में उस बच्ची को रखा गया.वहां बच्ची को लेने वालों की भीड़ लग गयी. बच्ची को लेने वालों में एक पुलिसकर्मी भी आगे आये. लेकिन रेल थाना रांची के प्रभारी रमेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत किसी को बच्ची को नहीं सौंप सकती. उस बच्ची को हिनु स्थित चैरिटी ऑफ मिशनरी को सौंप दिया जायेगा. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष जहांआरा से बात करने के बाद यह निर्णय लिया गया. रेणु सिंह व पवन सिंह ,कडरू के ओल्ड एजी कॉलोनी के निवासी हैं,जबकि वे लोग मूल रूप से बेड़ो के हुटार के निवासी हैं. नरकोपी से वे लोग ट्रेन से रांची आ रहे थे. उसी दौरान बच्ची उन्हें मिली. इधर बच्ची को चिकित्सीय जांच के बाद चैरिटी ऑफ मिशनरी को सौंपने की प्रक्रिया चल रही थी.
लोहरदगा ट्रेन में मिली नवजात बच्ची, थाना में लगी भीड़
फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता,रांची लोहरदगा ट्रेन के एक खाली डब्बे में बाथरूम के बगल वाली सीट के नीचे एक नवजात बच्ची रेणु सिंह व उनके पुत्र पवन कुमार सिंह को मिली. कोई उस बच्ची को लेने के लिए नहीं आया तो वे लोग बच्ची को लेकर रांची आ गये. रेल पुलिस रांची को इसकी सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement