10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी की सविता को दिल्ली से छुड़ाया

फोटो ट्रैक- इटकी में मामला दर्ज नहीं हुआ, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाईसंवाददाता रांचीराज्य की पुलिस ग्रामीण स्तर पर बच्चों से जुड़े मामलों के प्रति संवेदनशील नहीं है. कई मामलों में केस भी दर्ज नहीं किये जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इटकी की सविता (परिवर्तित नाम) का है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. […]

फोटो ट्रैक- इटकी में मामला दर्ज नहीं हुआ, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाईसंवाददाता रांचीराज्य की पुलिस ग्रामीण स्तर पर बच्चों से जुड़े मामलों के प्रति संवेदनशील नहीं है. कई मामलों में केस भी दर्ज नहीं किये जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इटकी की सविता (परिवर्तित नाम) का है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. चाइल्ड लाइन, रांची की ओर से रेफर इस मामले में दिल्ली में केस दर्ज हुआ. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने वहां चान्हो निवासी संदीप व प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया, फिर सविता को छुड़ाया. वहीं दलाल अनीता की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने चान्हो व कोकर में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. सविता को रांची पहुंचाने आये दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राम लाल ने कहा है कि यदि रांची में मामला दर्ज होता, तो कानूनी प्रक्रिया सरल हो जाती. यह जानकारी चाइल्ड लाइन के समन्वयक रविंद्र नाथ श्रीवास्तव ने दी.उन्होंने बताया कि सविता को पास के गांव का संदीप बहला-फुसला कर मार्च 2014 को दिल्ली ले गया था. चाइल्ड लाइन के पास यह मामला फरवरी 2015 में आया. छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने सविता को मुक्त कराया. उचित प्रक्रिया पूरी कर उसे अभिभावकों को सौंपा गया. इस प्रक्रिया में दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल कमलेश, छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ की हर्ष मंजरी नंदा व पूनम कुमारी आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें