रांची: अपने अधिकारों की रक्षा के लिए झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा दो अक्तूबर को वैश्य क्रांति रथ निकालेगा. यह रथ पांच चरणों में सभी प्रमंडलों में 25 दिनों तक भ्रमण करेगा. यह रथ दो अक्तूबर को मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रवाना होगा. साथ ही 12 जनवरी 2014 को वैश्य क्रांति महारैली आयोजित होगी.
इसकी घोषणा शुक्रवार को मोरचा द्वारा आयोजित वैश्य क्रांति सम्मेलन में की गयी. सम्मेलन का उद्घाटन मोरचा के मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद साहू ने किया. इस मौके पर उन्होंने समाज से एकजुटता का आह्वान किया. श्री साहू ने कहा कि संगठित होकर ही आंदोलन सफल बनाया जा सकता है. सम्मेलन में तीन प्रस्ताव पारित किये गये, जिसे मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने पढ़ा.
इसके पश्चात उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्य समाज एकजुटता दिखाये. सम्मेलन में निर्मल चंद साहू, शंकर प्रसाद गुप्ता, राजीव राज, प्रो सूरज नंदन गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, पवन सोनी, वीरेंद्र साहू, निर्मल कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्ता, रामावतार भगत, उमेश साहू, गुलाब प्रसाद साहू, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, राजकुमार वर्णवाल, उमा चरण साव समेत पूरे प्रदेश से सदस्यों ने हिस्सा लिया.