Advertisement
पुत्र का गला रेत फंदे से झूला पिता
तोरपा : थाना क्षेत्र के छटनीटोली बड़काटोली निवासी अलबिनुस तोपनो ने शनिवार की रात अपने बेटे सुदर्शन तोपनो (6) की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. जानकारी के अनुसार रात में खाना खाने के बाद अलबिनुस व उसकी पत्नी सुनीता अलग-अलग सोने चले गये. तीनों बच्चे […]
तोरपा : थाना क्षेत्र के छटनीटोली बड़काटोली निवासी अलबिनुस तोपनो ने शनिवार की रात अपने बेटे सुदर्शन तोपनो (6) की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. जानकारी के अनुसार रात में खाना खाने के बाद अलबिनुस व उसकी पत्नी सुनीता अलग-अलग सोने चले गये. तीनों बच्चे अपनी मां के साथ सोये थे. रात एक बजे अलबिनुस उठ कर सुनीता से झगड़ा करने लगा.
इसी क्रम में उसने चाकू निकाल लिया. घबरा कर सुनीता व दो बच्चों को लेकर वहां से भाग गये, जबकि एक बच्च घर में सोया हुआ रह गया. अलबिनुस ने उक्त बच्चे की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद पेड़ से फंदा बांध कर झूल गया. सुनीता ने बताया कि अलबिनुस हमेशा शराब पीकर झगड़ा करता था. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची तोरपा पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement