7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहेतों को आप्त सचिव बनाने के लिए मंत्रियों पर दबाव

रांची : रघुवर दास सरकार में दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 11 हो गयी है. मंत्रिमंडल में छह नये मंत्री शामिल किये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को ही कार्यभार संभाल लिया है. शेष पांच मंत्री एक-दो दिनों के अंदर कार्यभार संभालेंगे. इधर, मंत्री बनते ही निजी आप्त सचिव […]

रांची : रघुवर दास सरकार में दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 11 हो गयी है. मंत्रिमंडल में छह नये मंत्री शामिल किये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को ही कार्यभार संभाल लिया है. शेष पांच मंत्री एक-दो दिनों के अंदर कार्यभार संभालेंगे. इधर, मंत्री बनते ही निजी आप्त सचिव को लेकर लॉबिंग शुरू हो गयी है.
अपने कुछ चहेतों को आप्त सचिव बनाने को लेकर मंत्रियों पर दबाव बनाया जा रहा है. प्रदेश भाजपा के एक पदाधिकारी अपने दो लोगों को आप्त सचिव बनाने को लेकर जुगत लगा रहे हैं. हालांकि दो मंत्रियों ने इन्हें आप्त सचिव बनाने पर अपना पल्ला झाड़ लिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए दूसरे राज्य से कई कार्यकर्ता झारखंड आये और लौट गये, लेकिन दो लोग अब भी यहां डेरा जमाये हुए है. अब इन्हें एडजस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.
वर्षो से पार्टी की सेवा में लगे कई कार्यकर्ता भी विभिन्न माध्यमों से अपनी पैरवी करा रहे हैं. दूसरी तरफ पूर्व मंत्रियों के ओएसडी/आप्त सचिव रह चुके राजपत्रित पदाधिकारी एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. वे नये मंत्रियों के आप्त सचिव या ओएसडी बनने के लिए खुद या किसी अन्य माध्यम से मंत्रियों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
ओएसडी या आप्त सचिव बनने की कोशिश में लगे दो राजपत्रित पदाधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने पूर्व मंत्रियों के साथ काम करने की अवधि में अपना वेतन ही नहीं लिया. बगैर वेतन के ही ओएसडी या आप्त सचिव के रूप में काम करने वाले इन अधिकारियों ने महंगी गाड़ियां भी खरीदी. उनके ये कारनामे सचिवालय में चर्चित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें