तसवीर : ट्रैक पर है वरीय संवाददाता रांची : राज्य को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें एक टीम बनाकर कार्य करने की जरूरत है. तभी हमें बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.उक्त बातें प्रबंध निदेशक वितरण व उत्पादन राहुल पुरवार ने विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की ओर से आयोजित वार्षिक महाधिवेशन में कही. उन्होंने कहा कि संघ की ओर से जो भी मांगे उठायी गयी है वह जायज है.बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी और इस पर सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे ताकि जल्द ही परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमें जो संसाधन उपलब्ध है उसका बेहतर इस्तेमाल कर उर्जा के क्षेत्र में हम और तरक्की कर सकते है. वि अतिथि निदेशक जेयूवीएनएल सुधांशु कुमार ने कहा कि सम्मेलन में जो भी मांगे उठायी गयी है उस पर बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी और विचार किया जायेगा.वर्ष 15-16 के लिए पुरानी ही कमेटी काम करेगी सिर्फ उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ.इसमें सीताराम ने जयनंदन कुमार सिंह को सात वोट से हराया.इसके अलावा पीके गुप्ता को नया उपाध्यक्ष (संचरण) बनाया गया. इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया.अधिवेशन में अध्यक्ष अखिलेश, महामंत्री पीके जायसवाल ने भी अपनी बातों को रखा. पूरी कमेटी इस प्रकार है : अध्यक्ष अखिलेश,महामंत्री पीके जायसवाल, उपाध्यक्ष सीताराम (सामान्य) व पीके गुप्ता (संचरण), जेपी पंडित (उत्पादन),अजय कुमार अपर महामंत्री, लालजी महतो संगठन सचिव, उदय केसरी वित सचिव है. कार्यक्रम में काफी संख्या में अभियंतागण सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एक टीम बनाकर काम करने की जरूरत : राहुल पुरवार (पढ़ कर लगायें)
तसवीर : ट्रैक पर है वरीय संवाददाता रांची : राज्य को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें एक टीम बनाकर कार्य करने की जरूरत है. तभी हमें बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.उक्त बातें प्रबंध निदेशक वितरण व उत्पादन राहुल पुरवार ने विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की ओर से आयोजित वार्षिक महाधिवेशन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement