आरपीआइ ने सीबीआइ जांच की मांंग की एजेंसियां, मुंबईभाकपा के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की हत्या के विरोध में वाम दलों के आह्वान पर रविवार को महाराष्ट्र में बंद का आयोजन किया गया. वहीं, आरपीआइ-ए नेता रामदास अठावले ने इस मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है. कोल्हापुर और शोलापुर को छोड़ कर राज्य के अन्य स्थानों पर बंद का मिश्रित असर रहा. विपक्षी कांग्रेस और राकांपा ने प्रदर्शन का समर्थन किया है. अठावले ने बंद के समर्थन में मुंबई के उपनगर चेंबूर में रास्ता रोको प्रदर्शन में भाग लिया. वाम कार्यकर्ताओं ने वर्ली नाका में प्रदर्शन किया. अठावले ने पानसरे की मौत के मामले की सीबीआइ से जांच कराये जाने की मांग की. कहा कि उनकी हत्या महाराष्ट्र की प्रगतिशील छवि पर धक्का है. कोल्हापुर पुलिस ने पानसरे के हत्यारों के बारे में सुराग देनेवाले व्यक्ति को पांच लाख रुपये का इनाम देने की रविवार को घोषणा की. ज्ञात हो कि बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने 16 फरवरी को पानसरे और उनकी पत्नी उमा को उनके घर के पास उस समय गोली मार दी थी, जब दोनों सुबह की सैर के बाद लौट रहे थे. शुक्रवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
पानसरे की हत्या के विरोध में महाराष्ट्र बंद
आरपीआइ ने सीबीआइ जांच की मांंग की एजेंसियां, मुंबईभाकपा के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की हत्या के विरोध में वाम दलों के आह्वान पर रविवार को महाराष्ट्र में बंद का आयोजन किया गया. वहीं, आरपीआइ-ए नेता रामदास अठावले ने इस मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है. कोल्हापुर और शोलापुर को छोड़ कर राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement