मुख्यमंत्री आवास सहित सारे सचिवालय परिसर में प्रमुख संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री आवास सहित सारे सचिवालय परिसर में अब गार्डेनिंग का काम वन विभाग करेगा. भवन निर्माण विभाग अब यह काम नहीं करेगा. शुरू से यह काम भवन निर्माण विभाग के जिम्मे था. विभाग ठेका के माध्यम से यह काम करवाता था. भवन निर्माण के पास इसके लिए विशेषज्ञ भी नहीं थे. जानकारी के मुताबिक, वन विभाग के पास प्लांटेशन व गार्डेनिंग के लिए अपनी पूरी टीम है. गार्डेनिंग की उनके पास पूरी जानकारी है. ऐसे में वे बेहतर तरीके से गार्डेनिंग का काम कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें बाहरी टीम की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.क्या-क्या होता है गार्डेनिंग मेंमुख्यमंत्री आवास में आकर्षक बगीचा है. वहां जगह-जगह पर गमले में पौधे लगे हुए हैं. इसके साथ ही कई बड़े व कीमती प्लांट भी हैं. इसके साथ ही इंडोर प्लांट भी भरा हुआ है. इसका रख-रखाव भी करना पड़ता है. वहीं प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, एमडीआइ बिल्डिंग, एफएफपी बिल्डिंग सहित अन्य सचिवालय परिसर में बड़ी संख्या में प्लांट लगे हुए हैं. यहां इंडोर के साथ ही आउट डोर प्लांट भी लगे हुए हैं. प्रोजेक्ट भवन में एक पार्क भी है. सचिवालय के अंदर भी सैकड़ों की संख्या में गमले लगे हुए हैं. सबका रख-रखाव व सीजन के अनुसार प्लांट लगाने का काम होता है.
गार्डेनिंग का काम अब भवन नहीं वन विभाग करेगा
मुख्यमंत्री आवास सहित सारे सचिवालय परिसर में प्रमुख संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री आवास सहित सारे सचिवालय परिसर में अब गार्डेनिंग का काम वन विभाग करेगा. भवन निर्माण विभाग अब यह काम नहीं करेगा. शुरू से यह काम भवन निर्माण विभाग के जिम्मे था. विभाग ठेका के माध्यम से यह काम करवाता था. भवन निर्माण के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement