7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::6::: शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा

फोटो- 1 कोयल नदी से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुबेदी पूजन आजकुडू (लोहरदगा). प्रखंड में ननतिलो में नवनिर्मित शिव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शनिवार को प्रारंभ हो गया. दिन तीन दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश, 22 फरवरी को बेदी प्रतिष्ठा, जलाभिषेक, अग्निधिवास […]

फोटो- 1 कोयल नदी से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुबेदी पूजन आजकुडू (लोहरदगा). प्रखंड में ननतिलो में नवनिर्मित शिव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शनिवार को प्रारंभ हो गया. दिन तीन दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश, 22 फरवरी को बेदी प्रतिष्ठा, जलाभिषेक, अग्निधिवास एवं अंतिम दिन 23 फरवरी को मंडप पूजन, शिव मंदिर प्रतिष्ठा हवन पूजन एवं अखंड हरिकीर्तन का कार्यक्रम होगा. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गाजे-बाजे के साथ लावागाई कोयल नदी तट पर पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चार एवं पूजन कराया गया. इसके बाद जल लेकर लगभग दो सो महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर पुन: पैदल लगभग चार किमी दूरी तय करते हुए ननतिलो पहुंची. पुरोहितों मंडली के द्वारा मंदिर प्रांगण में मंडप प्रवेश कराया गया. कलश यात्रा में पुरोहित यज्ञ आचार्य सतीश चंद्र शास्त्री, शांतिश्वर पांडेय, प्रमोद मिश्रा, धनंजय पांडेय साथ चल रहे थे. कलश यात्रा को सफल बनाने में ननतिलो आयोजित समिति के बाल किशुन यादव, महावीर महतो, दिलेश्वर साहू, श्री साहू, रामेश्वर महतो, गोविंद महतो, रामप्रसाद पासवान, रामकिशोर, रामअवतार साहू, कपिंद महतो, राधेश्याम साहू, अश्विनी महतो, नंदलाल यादव वं श्रवण महतो का मुख्य योगदान रहा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ननतिलो एवं लावागाई में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें