21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉजों में कैसी है सुरक्षा, रिपोर्ट दें

रांची: राजधानी के लॉजों में रहनेवाली छात्रओं की सुरक्षा को लेकर राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने गंभीरता दिखायी है. उन्होंने पुलिस को विभिन्न लॉजों की जांच कर वहां सुरक्षा के किये गये उपायों की जानकारी देने का निर्देश दिया है. सलाहकार ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस, लॉजों की युवतियों की […]

रांची: राजधानी के लॉजों में रहनेवाली छात्रओं की सुरक्षा को लेकर राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने गंभीरता दिखायी है. उन्होंने पुलिस को विभिन्न लॉजों की जांच कर वहां सुरक्षा के किये गये उपायों की जानकारी देने का निर्देश दिया है.

सलाहकार ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस, लॉजों की युवतियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे. साथ ही छेड़खानी की शिकार कोई युवती यदि थाना या किसी पुलिस अधिकारी के पास पहुंच कर शिकायत करती है, तो उसकी बातें पूरी संजीदगी के साथ सुनी जायें और यथोचित कार्रवाई अविलंब की जाये. इधर, वरीय पुलिस अधिकारियों ने सलाहकार के आदेश की प्रति सभी थाना प्रभारियों के पास भेज दी है. साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि पूरे मामले से सलाहकार को अवगत कराया जा सके.

उल्लेखनीय है कि लॉज की युवतियों से हो रही छ्रेड़खानी और मोबाइल फोन पर कॉल और एसएमएस कर परेशान करने से संबंधित कई रिपोर्ट प्रभात खबर ने हाल में प्रकाशित की है, जिसे सलाहकार ने गंभीरता से लेते हुए उक्त आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें