रांची: महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ की ओर से रविवार को विकारिएट के नवविवाहितों का संघ में समारोही प्रवेश कराया गया. हीरा हिलारिया मिंज ने कहा कि बहुओं का रिश्ता सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं रहता. उन्हें समाज के अन्य बुजुर्गो को भी सम्मान देना है.
संघ की जिम्मेवारियों के निर्वहन के लिए तत्पर रहना है. पाश्चात्य परिधान की जगह भारतीय वेशभूषा को महत्व देने की आवश्यकता है.
शादी में गाउन की जगह साड़ी को प्राथमिकता दें. माता- पिता अपनी मातृभाषा में बात करें और इन्हें बच्चों को भी सिखाएं. रीता तिर्की, शांता तोपना, सिल्विया एक्का, मार्टिना समद, सिसिलिया लकड़ा ने अपने विचार रखे. विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि महिलाएं लोगों को राजनैतिक रूप से जागरूक करें.