तीस्ता जल बंटवारा व सीमा करार होगी वार्ताढाका. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर गुुरुवार को बांग्लादेश पहुंची. उनके दौरे से तीस्ता जल बंटवारा करार और भूमि सीमा करार पर आगे बढने की उम्मीदें है. वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका यह पहला दौरा है. बांगदेश के विदेशी मामलों के राज्य मंत्री शहरयार आलम ने बनर्जी के दौरे पर संवाददाताओं से कहा, हमें उम्मीद है कि उनके इस दौरे से ढाका और दिल्ली के बीच लंबित मुद्दों के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनेगा. उन्होंने कहा, कानूनी तौर पर, द्विपक्षीय मुद्दा केंद्र सरकारों द्वारा सुलझाया जाता है. लेकिन, हमारा मानना है कि उनके इस दौरे से भविष्य में लंबित मुद्दों के समाधान में सहूलियत होगी. बांग्लादेश और भारत के बीच 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे के दौरान तीस्ता समझौता होनेवाला था, लेकिन अंतिम वक्त पर बनर्जी के एतराज के कारण यह रुक गया था. तीस्ता करार इसलिए नहीं हो पाया था, क्योंकि बनर्जी ने प्रस्तावित जल की मात्रा पर यह कहते हुए आपत्ति जतायी थी कि इससे उनके राज्य को नुकसान होगा. कई विश्लेषकों का मानना है कि ममता का यह दौरा वस्तुत: तनाव भरे रिश्तों में ‘जमी हुई बर्फ’ को तोड़नेवाला होगा. इधर, बांग्लादेश रवाना होने से पहले बनर्जी ने उम्मीद जतायी कि उनके ढाका दौरे से बांग्लादेश और उनके राज्य के बीच संबंध मजबूत होंगे और दोनों तरफ से कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. उनका राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलना प्रस्तावित है और विदेश मंत्री के साथ वार्ता करेंगी.
ममता बनर्जी पहुंचीं बांग्लादेश
तीस्ता जल बंटवारा व सीमा करार होगी वार्ताढाका. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर गुुरुवार को बांग्लादेश पहुंची. उनके दौरे से तीस्ता जल बंटवारा करार और भूमि सीमा करार पर आगे बढने की उम्मीदें है. वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement