रांची/बेड़ो: बेड़ो थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन पावर ग्रिड के समीप पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें धनुर्धर सिंह व दिलीप महतो शामिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, .315 की चार गोली व एक मोटरसाइकिल (जेएच 01 के-2968) पुलिस ने बरामद किया है.
डीएसपी ख्रीस्टोपर केरकेट्टा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन की इस बात की जानकारी दी. डीएसपी के अनुसार, दोनों जेल में बंद राजकुमार सिंह गिरोह के सदस्य हैं.
ये पहले भी जेल जा चुके हैं. इनके विरुद्ध आर्म एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. इन्हें बुधवार को जेल भेजा जायेगा. दोनों की गिरफ्तारी में सर्किल इंस्पेक्टर मनीष चंद्रलाल, थाना प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी के अलावा राजीव रंजन, रामचंद्र उरांव, गोविंद महली, अनिल टोप्पो व रमेश चंद्र महतो की भूमिका सराहनीय रही.