9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JVM छोड़ BJP में शामिल विधायकों ने मांगा समय, स्पीकर ने कहा- नौ मार्च तक जवाब दें विधायक

झारखंड : झाविमो छोड़ भाजपा में शामिल विधायकों ने मांगा समय, स्पीकर ने कहा बाबूलाल का आवेदन अभी स्वीकृत नहीं रांची : झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए सभी छह विधायक सोमवार को रांची पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के सामने हाजिर हुए. विधायकों ने अपना जवाब दायर करने के लिए दो माह का […]

झारखंड : झाविमो छोड़ भाजपा में शामिल विधायकों ने मांगा समय, स्पीकर ने कहा
बाबूलाल का आवेदन अभी स्वीकृत नहीं
रांची : झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए सभी छह विधायक सोमवार को रांची पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के सामने हाजिर हुए. विधायकों ने अपना जवाब दायर करने के लिए दो माह का समय मांगा. विधायकों की ओर से कहा गया कि वे आज ही बाहर से लौटे हैं. इस कारण जवाब दायर करने के लिए उन्हें समय दिया जाये. स्पीकर ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया. विधायकों को नौ मार्च तक जवाब दाखिल करने का समय दिया.
सभी विधायकों को लेकर पहुंचे थे नवीन जायसवाल
इससे पहले सभी छह विधायक दिन के 3.10 बजे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से फॉरच्यूनर गाड़ी (जेएच 10 एक्यू-9000) में सभी को लेकर नवीन जायसवाल विधानसभा अध्यक्ष के ऑफिस में पहुंचे. गाड़ी खुद नवीन जायसवाल चला रहे थे. इससे पहले ही भाजपा के कई नेता विधानसभा पहुंच चुके थे.
बाबूलाल ने दिया था आवेदन : झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के बाद बाबूलाल मरांडी ने 10 वीं अनुसूची के तहत इनकी सदस्यता रद्द करने का आग्रह स्पीकर से किया था. इससे संबंधित आवेदन भी दिया था. पूर्व की सुनवाई में स्पीकर ने इनके भाजपा में विलय को मान्यता प्रदान की थी. साथ ही नोटिस जारी कर विधायकों से जवाब मांगा था.
किसने क्या कहा
अस्थिरता की वजह से राज्य का विकास पिछले 14 वर्षो में नहीं हो पाया. स्थिरता और विकास को लेकर राज्यहित में भाजपा में जाने का फैसला किया.
– नवीन जायसवाल, विधायक
इस मुद्दे को लेकर जागरण टीम (जानकी, आलोक, गणोश, रणधीर, अमर, नवीन) बना कर मंथन किया. इसके बाद राज्यहित में फैसला लिया गया.
– जानकी प्रसाद, विधायक
स्पीकर ने कहा
स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि 10 वीं अनुसूची के तहत झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से दायर आवेदन को अभी स्वीकृत नहीं किया गया है. उनके आवेदन पर विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. एक सवाल में जवाब में उन्होंने कहा : छह विधायकों की ओर से दिये गये आवेदन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का सहमति पत्र प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होता है. इस कारण सभी छह विधायकों के भाजपा में विलय को मान्यता दी गयी है. अभी मामले की सुनवाई जारी है.
..इधर, विपक्ष का राजभवन के सामने धरना, हेमंत सोरेन ने कहा
कॉरपोरेट घरानों के लिए बन रहा कानून
रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने और स्थानीय नीति बनाने की मांग लेकर सोमवार को विपक्षी दलों ने राजभवन के सामने धरना दिया. इसमें झामुमो, झाविमो, मासस, आरएसपी, झापा और झाजमं के नेता शामिल हुए. इस धरने से कांग्रेस, राजद और जदयू ने खुद को दूर रखा. धरने में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा : देश में कानून कॉरपोरेट घरानों के लिए बनाया जा रहा है. जल, जंगल, जमीन लूटने का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है.
देश व्यापारियों के हाथ में है. राज्य की नौकरियों बाहर के लोगों को दी जा रही है. झारखंड के लोगों को संघर्ष करना होगा. सरकार कैसे घुटना टेकती है, हमें आता है. सरकार को पांच साल तक चलने नहीं देंगे. आदिवासी-मूलवासी चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा : सरकार इसी तरह जन विरोधी काम करेगी, तो भयावह स्थिति पैदा होगा.
ऐतिहासिक दिन : बाबूलाल
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा : आज झारखंड की राजनीति का ऐतिहासिक दिन है. सदन में विपक्षी दल एक साथ जनविरोधी काम का विरोध करते हैं. हम सदन सड़क पर भी साथ-साथ आंदोलन कर रहे हैं. सरकार भूमि अधिग्रहण कानून वापस ले. भाजपा के लोग खुद कानून तोड़ते हैं. संविधान की मर्यादा का ख्याल नहीं रखते. ऐसे लोगों से उम्मीद बेमानी है. हम झारखंड की जनता को उजड़ने नहीं देंगे. आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा.
विपक्ष की एकता से भूचाल आयेगा. मजबूती के साथ जनता के मुद्दे उठाये जायेंगे. भूमि अधिग्रहण कानून किसानों, मेहनतकशों और ईमानदारी से रोटी खानेवालों के खिलाफ लाया जा रहा है. कॉरपोरेट के इशारे पर जमीन लूट की साजिश बनायी गयी है. झारखंड पर सबकी नजर है. इसे चरागाह बनाना चाहते हैं.
– भुवनेश्वर मेहता, भाकपा
धरने में थे : धरने को झाविमो विधायक प्रदीप यादव, मासस विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी, अमित महतो, कृष्णा गगराई, पूर्व विधायक रवींद्र महतो, झापा नेता अशोक भगत, झाविमो नेता वीरेंद्र भगत और सुनीता ने संबोधित किया. मौके पर विधायक चंपई सोरेन, जयप्रकाश भाई पटेल, पौलुस सुरीन, योगेंद्र महतो, माकपा नेता केडी सिंह, आरएसपी नेता राधाकांत झा, विनोद पांडेय और सुप्रीयो भट्टाचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें