Advertisement
अमर्यादित बात कर रहे थे डीजीएम : डीसी
रांची: हजारीबाग के डीसी सुनील कुमार ने एनटीपीसी के डीजीएम राकेश सहाय के साथ मारपीट करने के आरोप को मनगढ़ंत बताया है. साथ ही कहा है कि श्री सहाय किसी दूसरे व्यक्ति की तसवीर की आड़ में लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. डीसी ने डीजीएम श्री सहाय की तसवीर और वीडियो क्लिप […]
रांची: हजारीबाग के डीसी सुनील कुमार ने एनटीपीसी के डीजीएम राकेश सहाय के साथ मारपीट करने के आरोप को मनगढ़ंत बताया है. साथ ही कहा है कि श्री सहाय किसी दूसरे व्यक्ति की तसवीर की आड़ में लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. डीसी ने डीजीएम श्री सहाय की तसवीर और वीडियो क्लिप (10 फरवरी को सदर अस्पताल में ली गयी) प्रभात खबर को उपलब्ध करायी है.
हजारीबाग डीसी ने कहा है कि प्रभात खबर में 12 फरवरी को जो तसवीर छपी है वह इस तसवीर से बिल्कुल अलग है. खबर के साथ प्रकाशित फोटो में घुटनों में गंभीर जख्म दिखाये गये हैं, जिसे देख कर लगता है कि पैर में टांगी से वार किया गया है. लेकिन सदर अस्पताल में ली गयी तसवीर में श्री सहाय के दोनों घुटनों पर खरोंच के निशान नहीं हैं. तसवीर में सदर अस्पताल के कर्मचारी व पुलिसकर्मी भी खड़े हैं. श्री सहाय के पैर पर बाल नहीं है और पैर का रंग गोरा है, जबकि अखबार में प्रकाशित तसवीर में पैरों में घने बाल हैं और पैरों का रंग काला है. इससे पता चलता है कि श्री सहाय द्वारा दी गयी तसवीर किसी दूसरे व्यक्ति की है.
डीसी ने कहा है कि अगर श्री सहाय को अल्यूमीनियम के रड से मारा जाता तो पैर जख्मी हो जाते और हड्डियां टूट जातीं. लेकिन सदर अस्पताल में ली गयी वीडियो क्लिप में वह चलते-फिरते और आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. हजारीबाग के डीसी ने कहा है कि 10 फरवरी को उन्होंने श्री सहाय को अपने कार्यालय में सम्मानपूर्वक बैठाते हुए कार्यालय संबंधी बातें की थी. इसी दौरान श्री सहाय द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और अमर्यादित बातें की गयी. रिश्तेदारों की ऊंची पहुंच होने की बात कहते हुए श्री सहाय ने कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. इसके बाद उन्होंने अपने गार्ड को बुलाकर कहा था कि श्री सहाय को कार्यालय से बाहर ले जायें. घटना की पूरी जानकारी हजारीबाग प्रमंडल के आयुक्त को दी गयी है. वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश के आलोक में श्री सहाय के खिलाफ अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
खुद को बचाने के लिए फरजी तसवीर दिखा रहे हैं डीसी : डीजीएम
श्री सहाय ने कहा है कि हजारीबाग के उपायुक्त द्वारा कही गयी सारी बातें झूठी है. अखबार में जो तसवीर छपी है वह सही है. हजारीबाग के उपायुक्त ने मेरे साथ मारपीट की है. अब खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. झूठी कहानी बना रहे हैं. अगर मैंने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया था, तो उनके पास जितने कानूनी अधिकार हैं, वह मेरे विरुद्ध कार्रवाई कर सकते थे. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. क्योंकि वह गलत हैं. सदर अस्पताल के जिस तसवीर की वह जिक्र कर रहे हैं. वह फरजी होगी. फोटोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया होगा. मुङो मुख्यमंत्री और राज्य की कानून-व्यवस्था पर विश्वास है. जांच चल रही है. सब कुछ साफ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement