छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर सड़क जाम किये जाने की वजह से होनेवाली परेशानी कि शिकायत पर डीजीपी ने कहा कि सड़क जाम की प्रवृत्ति को रोकना जरूरी है. सड़क जाम होने पर पुलिस वीडियोग्राफी कराये और जाम करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करे. जिलों में पुलिस की कमी की समस्या पर डीजीपी ने कहा कि हमारे पास पुलिस की कमी है. 17 हजार पद रिक्त हैं. पिछले दो-ढ़ाई साल में पुलिस में नियुक्ति नहीं हुई है. अगले तीन-चार माह में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
Advertisement
वाहन चोरी के मामले में चार माह में करें चाजर्शीट
रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने सभी जिलों के एसपी से कहा है कि वाहन चोरी के मामले में तीन-चार माह के भीतर चाजर्शीट करें, ताकि लोगों को परेशानी न हो. वह डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम में चेंबर के पदाधिकारियों की समस्याएं सुन रहे थे. व्यवसायी उन्हें जानकारी दे रहे थे कि वाहन चोरी की घटना […]
रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने सभी जिलों के एसपी से कहा है कि वाहन चोरी के मामले में तीन-चार माह के भीतर चाजर्शीट करें, ताकि लोगों को परेशानी न हो. वह डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम में चेंबर के पदाधिकारियों की समस्याएं सुन रहे थे. व्यवसायी उन्हें जानकारी दे रहे थे कि वाहन चोरी की घटना की जांच में पुलिस साल-दो साल का वक्त लगाती है, जिससे पीड़ित व्यक्ति को इंश्योरेंस भी नहीं मिल पाता.
हमें सुरक्षा चाहिए : रतन मोदी: फेडरेशन ऑफ चेंबर के अध्यक्ष रतन मोदी ने कहा कि रांची के व्यवसायी पुलिस को हर कदम पर मदद करने को तैयार हैं. लेकिन, हाल की घटनाओं से व्यवसायियों में डर पैदा हुआ है. हर रोज कोई न कोई घटना हो रही है. श्री मोदी ने ट्रैफिक जाम और पार्किग की समस्या को दूर करने की भी मांग की. इस पर डीजीपी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उपाय किये जा रहे हैं. ट्रैफिक की समस्या को लेकर कार्य योजना तैयार की गयी है.
फिर शुरू होगा पुलिस मित्र
फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पवन शर्मा ने कहा कि छह साल पहले रांची में थाना स्तर पर पुलिस व व्यवसायियों की कमेटी पुलिस मित्र का काम कर रही थी. इससे लोगों के मन से पुलिस का भय खत्म हुआ था. दो साल से यह बंद है. डीजीपी ने कहा: रांची में फिर से पुलिस मित्र कमेटी बनायी जाये. श्री शर्मा ने यह सवाल भी उठाया कि जब व्यवसायी प्राथमिकी दर्ज कराने जाते हैं, तो उन्हें ही शक की नजर से देखा जाता है. प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी होती है. इस पर डीजीपी ने कहा कि लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी होती है, तो सीनियर अफसर को सूचना दें.
ई-मेल से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
चेंबर के उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी ने ई-मेल से मिली शिकायत से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. इस पर डीआइजी प्रवीण सिंह ने कहा कि थाना स्तर पर ई-मेल की व्यवस्था नहीं है. लेकिन आप एसएसपी या सिटी एसपी के ई-मेल पर शिकायत भेजें, प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कुणाल आजमानी ने शहर में टाइगर मोबाइल की संख्या बढ़ाने की भी मांग की. यह भी कहा कि शहर में शराब की दुकान के बगल के हाते में शराब पीने की व्यवस्था होने से भी परेशानी हो रही है. पूनम आनंद ने हर थाने में दो-दो महिला पुलिसकर्मी की मांग की. इस पर एसएसपी ने कहा कि हर थाने में एक-एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गयी है. जल्द ही दो-दो महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement