झारखंड भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद थे. सूचना के अनुसार, ये सभी छह विधायक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद रांची लौटेंगे. अमित शाह फिलहाल गुजरात में हैं. वह दो-तीन दिनों में दिल्ली लौटेंगे.
Advertisement
झाविमो के छह विधायकों ने ली भाजपा की सदस्यता
रांची: झाविमो के बागी छह विधायक नवीन जायसवाल, गणोश गंझू, अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, जानकी यादव और आलोक चौरसिया ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. झारखंड भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद थे. सूचना […]
रांची: झाविमो के बागी छह विधायक नवीन जायसवाल, गणोश गंझू, अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, जानकी यादव और आलोक चौरसिया ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
मरांडी ने स्पीकर को दोबारा लिखा पत्र : इधर, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर दिनेश उरांव को पत्र लिखा है. पार्टी के दो और विधायक रणधीर सिंह व जानकी यादव की सदस्यता खत्म करने की मांग की है. दोनों की पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने और दलबदल कानून के तहत सदस्यता रद्द करने की मांग की गयी है. इससे पहले झाविमो पार्टी के चार अन्य बागी विधायकों नवीन जायसवाल, गणोश गंझू, आलोक चौरसिया और अमर कुमार बाउरी की सदस्यता रद्द करने की मांग कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement