रांची : सेवानिवृत्ति के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसर फंस गये हैं. सरकार ने दोनों अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. कार्मिक विभाग के आदेशानुसार, उनके पेंशन से राशि की कटौती की जायेगी.
पहला मामला विभाष चंद्र ठाकुर से संबंधित है. वह नमक घोटाले में दोषी पाये गये हैं. उनकी पेंशन से पांच वर्षो तक 40 फीसदी राशि की कटौती की जायेगी. जब वह हजारीबाग में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी थे, तो नमक वितरण में गड़बड़ी हुई थी. उन्होंने इसके लिए खुद सप्लायर नियुक्त कर दिया था.
दूसरा मामला अवधेश उपाध्याय से संबंधित है. वह पलामू में जिला आपूर्ति पदाधिकारी थे. तब वहां अन्नपूर्णा योजना में अनियमितताएं हुई थीं. इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चली, जिसमें वह दोषी पाये गये. उनकी पेंशन से पांच वर्षो तक 10 फीसदी राशि काटने का आदेश दिया गया है.