मांडर: खलारी के हुटाप व मायापुर पंचायत में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मांडर स्थित विद्युत सब डिवीजनल कार्यालय का घेराव किया. अपराह्न् एक बजे से चार बजे तक चले इस घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि विभाग की लापरवाही के कारण हुटाप एवं मायापुर पंचायत में हमेशा विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है या फिर वोल्टेज लो रहता है. बाद में मांडर के प्रभारी सहायक अभियंता महादेव मुरमू ने फोन पर कार्यकर्ताओं से बात की और आश्वासन दिया कि वे दो अगस्त को खलारी जाकर लोगों की समस्या सुनेंगे. इस आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हुआ.
मौके पर मो बशीर, कुमार रोशन, रवींद्र चौहान, अकबर खान, अख्तर खान, बाबू चौहान, प्रदीप यादव, पंकज सिंह, गणोश मुंडा, नीरज उरांव व रामजी यादव सहित अन्य मौजूद थे.