Advertisement
वाइब्रेंट झारखंड की होगी शुरुआत: रघुवर दास
नयी दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात की तरह वाइब्रेंट झारखंड शुरू किया जायेगा. वाइब्रेंट गुजरात में कई निवेशकों ने झारखंड में निवेश करने में रुचि दिखायी है. झारखंड सरकार उद्योगों को हर संभव मदद देने का काम करेगी. राज्य में टीआइएसएस और […]
नयी दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात की तरह वाइब्रेंट झारखंड शुरू किया जायेगा. वाइब्रेंट गुजरात में कई निवेशकों ने झारखंड में निवेश करने में रुचि दिखायी है. झारखंड सरकार उद्योगों को हर संभव मदद देने का काम करेगी. राज्य में टीआइएसएस और एआइइइइ जैसे संस्थान खोले जाने की दिशा में काम किया जा रहा है. सीएम बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
केंद्र हर संभव मदद को तैयार : मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड के समग्र विकास के लिए केंद्र हर संभव मदद देने को तैयार है. छह माह में राज्य में हर क्षेत्र में विकास दिखेगा. उन्होंने कहा : हजारीबाग में कृषि अनुसंधान केंद्र के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने स्वीकृति दी है. इसके लिए राज्य सरकार ने एक हजार एकड़ जमीन मुहैया करा दी है.
धनबाद स्थित आइएसएम को जल्द ही आइआइटी का दर्जा मिल जायेगा. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में छह महीने में 10 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जायेगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए मंजूरी दी है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मांग की गयी है कि राज्य को गंगा की निर्मलता के लिए मॉडल राज्य के तौर पर चुना जाये.
खाली पदों को भरा जायेगा : मुख्यमंत्री ने कहा : विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जायेगा. शिक्षकों के 34 हजार पदों के अलावा 10 हजार सिपाहियों के पदों पर भी जल्द नियुक्ति होगी. इसके अलावा विभिन्न विभागों के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा, ताकि सरकार के कामकाज का सही तरीके से चलाया जा सके. कुल एक लाख पदों पर नियुक्ति होगी.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : उन्होंने कहा : राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार काम कर रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर मलूटी मंदिर को दूसरा स्थान मिलना गौरव की बात है. राज्य सरकार इसके आसपास के इलाकों को विकसित करेगी. झारखंड में पर्यटन उद्योग के विकास की काफी संभावनाएं हैं.
दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार : दिल्ली चुनाव में कई जगहों पर प्रचार करके के बाद मुख्यमंत्री ने कहा : दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को देखते हुए लोग भाजपा के पक्ष में अपना मन बना चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement