Advertisement
एक लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार
रांची: चुटिया पुलिस ने नकली नोट सप्लाई करने के मामले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी विंदु भूषण मंडल को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी स्टेशन रोड स्थित एक होटल के समीप से हुई है. विंदु मंडल के पास से पुलिस ने 500- 500 रुपये के एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद […]
रांची: चुटिया पुलिस ने नकली नोट सप्लाई करने के मामले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी विंदु भूषण मंडल को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी स्टेशन रोड स्थित एक होटल के समीप से हुई है. विंदु मंडल के पास से पुलिस ने 500- 500 रुपये के एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं.
चुटिया थाने में सिटी एसपी अनूप बिरथरे में पत्रकारों को बताया कि विंदू भूषण से रुपये लेने के लिए लातेहार से एक व्यक्ति स्टेशन रोड आनेवाला था. उस व्यक्ति के नाम और पते की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी के अनुसार विंदु भूषण को नकली नोट मालदा निवासी रईसुद्दीन नामक एक व्यक्ति ने दिये थे. वह बांग्लादेश से नकली नोट लाकर इसका कारोबार करता है. पूछताछ में विंदू भूषण मंडल ने पुलिस को बताया है कि उसने एक लाख रुपये नकली नोट 34 हजार में लिये थे. इस नकली नोट 38 से उसे 40 हजार रुपये मिलनेवाले थे.
बांग्लादेश से होती है नकली नोटों की सप्लाई
पुलिस के अनुसार विंदु भूषण मंडल पाकुड़ से ट्रेन के जरिये रांची पहुंचा था. पुलिस के पास से उसके आने की सूचना पहले से थी. पुलिस स्टेशन के आसपास सतर्क थी. इसी बीच एक व्यक्ति स्टेशन रोड पर पुलिस को देख भागने लगा. उसे भागते देख चुटिया थाना प्रभारी विजय सिंह के निर्देश पर उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो एक डिब्बा मिला, जिसमे सत्तू भरा था. उसी के बीच में छिपा कर नकली नोट रांची लाया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि बरामद नोट काफी उम्दा किस्म के हैं. नकली नोट का कारोबार करने में एक बड़ा गिरोह शामिल है, जिनका संपर्क बांग्लादेश के लोगों से हैं. अब तक जांच में जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार बांग्लादेश से ही नकली नोटों की सप्लाई की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement