रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बहुचर्चित देवघर जमीन घोटाला में संलिप्त मिथिलेश कुमार झा की अनिवार्य सेवानिवृत्ति(सीआरएस) का आदेश दिया है. गौरतलब है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा जमीन घोटाला प्रकरण के दौरान अभिलेखागार के प्रभार में थे.
जांच के उपरांत इनके विरुद्ध रिकॉर्ड गायब करने का आरोप प्रमाणित हुआ. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सीआरएस का आदेश दिया है.