Advertisement
लालपुर चौक से डिस्टलरी पुल तक हटाया गया अतिक्रमण
रांची : शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को लालपुर चौक से डिस्टलरी पुल तक अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. यह अभियान तीन घंटे (दिन के 12.30 से 2.30 बजे तक) तक चला. इस दौरान सड़क के दोनों ओर […]
रांची : शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को लालपुर चौक से डिस्टलरी पुल तक अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. यह अभियान तीन घंटे (दिन के 12.30 से 2.30 बजे तक) तक चला. इस दौरान सड़क के दोनों ओर से करीब 16 दुकानों को हटाया गया.
इस दौरान कई सब्जी विक्रेताओं के आलू-प्याज और बटखरों को जब्त किया गया. करीब दो ट्रक सामान जब्त कर लालपुर थाना के हवाले कर दिया गया. दुकानदारों की ओर से अस्थायी तौर पर लगाये तिरपाल, प्लास्टिक बांस बल्ली भी जब्त कर लिये गये.
चिकेन, मछली और मीट दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. ट्रैफिक डीएसपी आरके चौधरी ने कहा कि मंगलवार को फिर से इस सड़क पर अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को लालपुर से कोकर चौक तक अभियान चलेगा. अभियान में लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement