7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12.85 लाख के चक्कर में गंवाये 10.50 लाख रुपये

रांची/कांके : टीवी के एक शो में सही जवाब देने के बाद जीती गयी राशि (12.85) लाख रुपये के चक्कर में फौजी वीरेंद्र उरांव को 10.50 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा. अब वह फौजी कभी पिठोरिया, तो कभी कांके थाना का चक्कर लगा रहा है, लेकिन थाने में भी उसकी नहीं सुनी जा रही […]

रांची/कांके : टीवी के एक शो में सही जवाब देने के बाद जीती गयी राशि (12.85) लाख रुपये के चक्कर में फौजी वीरेंद्र उरांव को 10.50 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा. अब वह फौजी कभी पिठोरिया, तो कभी कांके थाना का चक्कर लगा रहा है, लेकिन थाने में भी उसकी नहीं सुनी जा रही है. थक हार कर फौजी ने एसपी को आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगायी है. वह कश्मीर में पोस्टेड है.
क्या है मामला: फौजी ने बताया कि टीवी के एक चैनल पर उसने एक प्रतियोगिता देखा. टीवी स्क्रीन के नीचे लिखे फोन नंबर पर कॉल कर उसने पूछे गये सवाल का सही जवाब दिया. उसके बाद फौजी को कॉल आया. फोन करनेवाले ने कहा कि आपने सही जवाब दिया है. आप 12.85 लाख रुपये जीत गये हैं. इसके लिए आपको मैसेज में दिये गये अकाउंट नंबर पर 10 हजार रुपये डालने होंगे. दो बैंक के अकाउंट नंबर पर कई बार फौजी को रुपये भेजने को कहा गया.
इस प्रकार फौजी ने 12.85 लाख रुपये के चक्कर में 10.50 लाख रुपये गंवा दिये. रुपये अकाउंट में डालने के चक्कर में फौजी ने अपनी कार तक गिरवी रख दी. इतने रुपये डालने के बाद भी जब जीती गयी राशि उसके अकाउंट में नहीं आयी, तब उसे समझ में आया कि वह ठगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें