27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकिता के पति ने रखा अपना पक्ष

रांची : अंकिता राज, पिता राजेश कुमार (रेंज ऑफिसर) ने मुख्यमंत्री से शनिवार को उनके जनता दरबार में मिल कर अपने पति की शिकायत की थी. इधर, अंकिता के पति दीपम बनर्जी, पिता दिलीप कुमार बनर्जी (पूर्व सैन्य कर्मी) ने साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष भी रखा है. दीपक के अनुसार उसकी पत्नी अंकिता का […]

रांची : अंकिता राज, पिता राजेश कुमार (रेंज ऑफिसर) ने मुख्यमंत्री से शनिवार को उनके जनता दरबार में मिल कर अपने पति की शिकायत की थी. इधर, अंकिता के पति दीपम बनर्जी, पिता दिलीप कुमार बनर्जी (पूर्व सैन्य कर्मी) ने साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष भी रखा है. दीपक के अनुसार उसकी पत्नी अंकिता का संपर्क किसी अन्य से है, जिससे उनका वैवाहिक जीवन तबाह हो गया है. दीपम के अनुसार अंकिता का परिवार इसे हमेशा डराता-धमकाता रहता है.
जबकि उन्होंने फैमिली कोर्ट में हिंदू मैरेज एक्ट-1955 के तहत अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए टाइटल शूट दायर किया है. दिनांक 15 सितंबर को किये गये इस शूट पर अभी सुनवाई चल रही है. उसके ससुराल वालों ने शादी में मिला सारा उपहार उससे वापस ले लिया है. दीपम को इसकी रिसीविंग भी दी गयी है.
सीएम का नजदीकी बता कर प्रताड़ित करने के आरोप में चापुटोली निवासी दीपम ने अपना लिखित बयान दिया है कि वह भाजपा का एक छोटा कार्यकर्ता है. बड़े नेताओं के साथ कभी-कभी तसवीर खिंचवा लेता है, पर किसी को डराने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया.
दीपक के अनुसार 24 अगस्त 2014 से ही उसकी ससुराल पक्ष से बात बंद है.
उसके ससुराल के लोगों ने 29 अक्तूबर को उसके घर पर आकर मारपीट की, जिसके बाद उसने (दीपम ने) ससुराल पक्ष के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कराया है. दीपम ने सोमवार को मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें