13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में तकरार, बगावत के मूड में विधायक इरफान

रांची : कांग्रेस के अंदर सरकार में जाने को लेकर खलबली तेज हुई है. विधायक इरफान अंसारी बगावत के मूड में हैं. विधायक इरफान ने नया कार्ड खेला है. विधायक ने का कहना है: सरकार में जाने के लिए तीन विधायक तैयार हैं. मेरा इंतजार हो रहा है. मैं भी जल्द फैसला लूंगा. उन्होंने कहा […]

रांची : कांग्रेस के अंदर सरकार में जाने को लेकर खलबली तेज हुई है. विधायक इरफान अंसारी बगावत के मूड में हैं. विधायक इरफान ने नया कार्ड खेला है. विधायक ने का कहना है: सरकार में जाने के लिए तीन विधायक तैयार हैं. मेरा इंतजार हो रहा है. मैं भी जल्द फैसला लूंगा.
उन्होंने कहा : मैं प्रदेश कांग्रेस से आहत हूं. प्रदेश के नेताओं का रवैया ठीक नहीं है. पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने जा रहा हूं. राहुल गांधी से मिलने के बाद अपना फैसला सुना दूंगा. विधायक इरफान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के समर्पित और बड़े नेताओं को सम्मान नहीं दिया है. फुरकान अंसारी को जलील किया गया था. चुनाव के समय महत्वपूर्ण जवाबदेही नहीं दी गयी.
राहुल गांधी फुरकान अंसारी से मिलना चाहते थे, लेकिन फुरकान अंसारी को मिलने नहीं दिया गया. उस समय मेरे आंख से आंसू निकल गये थे. इस तरह के माहौल में साथ चलना मुश्किल है. राहुल गांधी को सरी बातें बता दूंगा, उसके बाद फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हूं. विधायक ने कहा कि जमशेदपुर के पूर्व सांसद पार्टी में आये. दूसरे दलों से आने वालों को तुरंत जवाबदेही दे दी गयी. फुरकान अंसारी जिनके बदौलत पार्टी दो-चार सीट निकाल सकती थी, उनको नहीं पूछा जा रहा है.
आलमगीर आलम को विधायक दल का नेता बना दिया गया, जबकि मेरे पक्ष में चार लोगों ने वोटिंग की थी. प्रदेश कांग्रेस के फैसले से नाराज हूं. यह पूछने पर कि क्या सरकार में शामिल होंगे. विधायक ने कहा कि यहां पूरी कहानी हो गयी है. तीन-तीन विधायक मेरे इंतजार कर रहे हैं. मैंने अभी फैसला नहीं लिया है, लेकिन जल्द ही फैसला कर लूंगा. पार्टी में सीनियर लोगों को सम्मान नहीं मिलेगा, तो हम क्या कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें