13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी के गानों से सभी मंत्रमुग्ध

रांची : बिहार-झारखंड 1984 बैच के पुलिस अधिकारियों के लिए रविवार को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन मैरेज हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस अधिकारी फेटरनिटी के नाम से बनी संस्था के बैनर तले सभी अफसर एक दूसरे से मिले और पुरानी यादें ताजा की. संस्था का उद्देश्य अधिकारियों और पदाधिकारियों के सुख-दुख […]

रांची : बिहार-झारखंड 1984 बैच के पुलिस अधिकारियों के लिए रविवार को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन मैरेज हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस अधिकारी फेटरनिटी के नाम से बनी संस्था के बैनर तले सभी अफसर एक दूसरे से मिले और पुरानी यादें ताजा की.
संस्था का उद्देश्य अधिकारियों और पदाधिकारियों के सुख-दुख का साथी बनना और एक दूसरे की मदद करना है. कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कुमार ने भी शिरकत की.
उन्होंने कहा: इस संस्था से विभाग को भी लाभ मिलेगा. अधिकारियों में नयी ऊर्जा का संचार होगा. वे जोश व तनावमुक्त होकर काम करेंगे. कार्यक्रम में डीजीपी ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं डीआइजी शंभु ठाकुर ने गीत भी गाये और उपस्थित अधिकारियों व पदाधिकारियों की तालियां बटोरी. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस अफसर फेटरनिटी का उद्देश्य संस्था के सदस्यों व विभाग के जरूरतमंद पुलिसकर्मियों व आम लोगों की आर्थिक मदद करना है.
1984 बैच के सदस्यों के आपस में मिलने से सभी में नयी ऊर्जा का संचार होगा. पुराने दोस्तों के मिलने से उनमें तनाव कम होगा. इसका असर उनके काम पर भी पड़ेगा. इस अवसर पर रांची नगर निगम के पूर्व सीइओ मनोज कुमार, डीएसपी दीपक अंबष्ट, बरनवास तिर्की, इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा, देवेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, हरिश्चंद्र सिंह, विजय सिंह, रवींद्र सिंह, मो नेहालुद्दीन, निर्मल शशि तिर्की, इरकन लकड़ा व बिहार के डीएसपी जेपी कर्ण, अखौरी भूपेंद्र सहाय, मोहन शर्मा, अनुरंजन, हृदयानंद पासवान सहित झारखंड, बिहार के कई पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें