13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में शूटर समेत 3 गिरफ्तार, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पहुंच से दूर

रांची भाजपा एसटी मोर्चा ग्रामीण जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें शूटर भी शामिल हैं, हालांकि पूरे कांड का मास्टरमाइंड मनोज मुंडा अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Bjp Leader killed in Ranchi Update, Jharkhand Crime News रांची : रांची पुलिस ने भाजपा एसटी मोर्चा के रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा हत्याकांड का खुलासा लगभग कर ही दिया है. रेकी करनेवाले के बाद अब मामले में एसआइटी ने उत्तरप्रदेश से शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा उस व्यक्ति को भी पकड़ा गया है, जिसकी बाइक पर बैठ कर शूटर घटनास्थल से भगा था. हालांकि, पूरे कांड का मास्टरमाइंड मनोज मुंडा अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

पुलिस के अनुसार, शूटर ने ओरमांझी स्थित आर्यन लाइन होटल में घुसकर भाजपा एसटी मोर्चा के रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा और ओरमांझी मंडल मंत्री सह होटल आर्यन के संचालक राजकिशोर साहु को गोली मार दी थी. जीतराम मुंडा की मौत हो गयी थी, जबकि राजकिशोर को हाथ में गोली लगी थी, जिससे वे बच गये थे. घटना के बाद शूटर को सड़क के दूसरी ओर बाइक लेकर खड़े दूसरे शख्स ने शूटर को वारदात स्थल से भगाकर ले गया था.

जबकि, जीतराम मुंडा की रेकी करनेवाले कार्तिक ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जो जानकारी उपलब्ध करायी थी, उसके आधार पर शूटर को भगाने वाले को पुलिस ने पकड़ा. सख्ती से पूछताछ के बाद उसने शूटर के संबंध में पुलिस को जानकारी दी थी. उस आधार पर पुलिस ने शूटर को पकड़ा. शूटर को उत्तरप्रदेश से पकड़कर पुलिस की टीम रांची ला रही है. मामले में सोमवार को रांची पुलिस के अधिकारी खुलासा कर सकते हैं.

22 को ओरमांझी में हुई थी जीतराम मुंडा की हत्या

22 सितंबर को ओरमांझी ब्लॉक चौक पर भाजपा के पुतला दहन के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जीतराम मुंडा राजकिशोर साहु के आर्यन लाइन होटल चाय पीने के लिए गये थे. उस वक्त भी स्कूटी पर सवार कार्तिक नाम का युवक लगातार जीतराम मुंडा की रेकी कर रहा था. उसने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उसे जीतराम मुंडा की रेकी करने के लिए मनोज मुंडा ने कहा था. उसने यह भी कहा था कि मनोज मुंडा ने ही सुपारी देकर जीतराम मुंडा की हत्या करायी थी. वह जीतराम मुंडा की जानकारी शूटरों को मुहैया करा रहा था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें