देवघर/रांची: पिछले दिनों कैग ने जो रिपोर्ट झारखंड के बारे में पेश की है, वह काफी चौंकानेवाली है. पूरी रिपोर्ट के अध्ययन से पता चलता है कि राज्य में पिछली सरकार में 10 हजार करोड़ से भी अधिक की गड़बड़ी हुई है.
इसलिए कैग की रिपोर्ट के आधार पर सरकार सीबीआइ जांच कराये. उक्त बातें झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. श्री यादव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट पर सीबीआइ जांच की मांग को लेकर झाविमो एक अगस्त को पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों में डीसी के माध्यम से गवर्नर को ज्ञापन सौंपेगा.
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के 19 दिन बीच गये हैं, अभी तक पूरी सरकार नहीं बनी. समन्वय समिति का चेयरमैन भी दिल्ली के नेता को बनाने की तैयारी चल रही है. इस सरकार की एक चाबी दिल्ली और दूसरी पटना में हैं. ऐसे में दिखावे के सीएम बने रह जायेंगे हेमंत सोरेन. श्री यादव ने कहा कि जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम बना है, वह पुरानी बोतल में पुरानी शराब है. यह सरकार एमपी चुनाव के लक्ष्य को लेकर बनी है. लोकसभा चुनाव के बाद दोनों अलग हो जायेंगे.