Advertisement
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मैराथन दौड़ 24 को
रांची : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को स्वीप कोषांग प्रभारी जेवियर हेरेंज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन होगा. इसके बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. मैराथन […]
रांची : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को स्वीप कोषांग प्रभारी जेवियर हेरेंज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन होगा. इसके बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा.
मैराथन दौड़ में विद्यालयों के छात्र, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड के छात्र, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी शामिल होंगे. 25 जनवरी को मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस परिसर में दिन के 11 बजे नये वोटरों को शपथ दिलायी जायेगी. इस दौरान मतदाता पंजीकरण शिविर में लगाया जायेगा, जिसमें नये मतदाताओं को फॉर्म-6 दिया जायेगा. बैठक में मौजूद महाविद्यालयों के अंबेसडरों को पांच-पांच फॉम-6 उपलब्ध कराये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement