Advertisement
फरजी बीपीएल ले रहे हैं पेंशन, इसे रोकें
उप महापौर व पार्षदों ने सदर एसडीओ से कहा शिकायतों को जल्द दूर किया जायेगा: एसडीओ रांची : रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले तथा वृद्धों व विधवाओं को पेंशन मिलने में विलंब हो रहा है. कई ऐसे फरजी बीपीएल […]
उप महापौर व पार्षदों ने सदर एसडीओ से कहा
शिकायतों को जल्द दूर किया जायेगा: एसडीओ
रांची : रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले तथा वृद्धों व विधवाओं को पेंशन मिलने में विलंब हो रहा है. कई ऐसे फरजी बीपीएल हैं, जो पेंशन का लाभ ले रहे हैं.
इसे जल्द रोका जाये. इस पर एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि एटीएम की तरह रांची नगर निगम क्षेत्र में बायोमिट्रिक सिस्टम लागू किया जाये, ताकि सही लोगों को पेंशन का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इसे शहर के 10 जगहों पर लगाया जाये. शुक्रवार को एसडीओ ने उप महापौर संजीव विजयवर्गीय समेत सारे वार्ड पार्षदों के साथ सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बैठक की.
बैठक में वृद्धावस्था व विधवा पेंशन मामले पर विस्तार से चर्चा की गयी. उप महापौर ने सुझाव दिया कि जिन पेंशनधारियों का आवेदन भरा जा चुका है कुछ त्रुटियों के कारण उनका पेंशन शुरू नहीं हो सका है. दो महीने के अंदर सुधार करते हुए वृद्धावस्था पेंशन शुरू की जाये. बैठक में जिला सामाजिक सुरक्षा निदेशक मदनमोहन प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement