राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ी ठिठुरनएजेंसियां, श्रीनगर/नयी दिल्लीबारिश और हिमपात के बाद घाटी में लंबे समय से बने हुए शुष्क मौसम की समाप्ति हो गयी है. कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से ज्यादा ही रहा. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ गयी है. पंजाब और हरियाणा के अधिकतर जगहों पर भी हल्की बारिश से सर्दी की सिहरन और बढ़ गयी. बिहार और उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक मंडलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किये जाने के बावजूद बर्फीली हवा चलने से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा रहा है. गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फ की चादर मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी कश्मीर स्थित गुलमर्ग पर्यटक रिजॉर्ट में लगभग तीन-तीन इंच की बर्फ थी. वहीं दक्षिणी कश्मीर में पहलगाम रिजॉर्ट में इसी दौरान एक इंच की बर्फ पायी गयी. दक्षिणी कश्मीर में कोकेरनाग में हल्का हिमपात हुआ, जबकि बाकी घाटी में हल्की बारिश हुई.
बारिश और हिमपात से कश्मीर में शुष्क मौसम खत्म
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ी ठिठुरनएजेंसियां, श्रीनगर/नयी दिल्लीबारिश और हिमपात के बाद घाटी में लंबे समय से बने हुए शुष्क मौसम की समाप्ति हो गयी है. कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से ज्यादा ही रहा. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ गयी है. पंजाब और हरियाणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement